खुर्जा ।भारत पुष्प। लोकसभा चुनावों के मद्देनजर भाजपा के राष्टीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने खुर्जा विधानसभा में गोपाल की चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान लोगों ने उनके विजन 2024 की सराहना करते हुए खुर्जा क्षेत्र को विकसित शहर बनाने का संकल्प लिया। गौतमबुद्धनगर लोकसभा क्षेत्र के खुर्जा विधानसभा में संकल्प पत्र 2024 पर परिचर्चा के लिए आयोजित गोपाल की चौपाल कार्यक्रम के तहत खुर्जा की वैशाली कालोनी में भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने मेरी सरकार मेरा अभिमान के तहत अपने विज़न डाक्युमेंट मैनिफेस्टो 2024 को क्षेत्र की आम जनता औऱ समाज के प्रबुद्दजनों के बीच रखा। गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा कि खुर्जा विधानसभा क्षेत्र की समृद्धि के प्रति हम पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। हम यहां की मुख्य जरूरतों को जानते हैं। मेरे दौरे के दौरान निवासियों के साथ हुई बातचीत और परामर्शों के आधार पर हमने क्षेत्र की समृद्धि की योजना बनाई है। कार्यक्रम के दौरान गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने अपने विजन डाक्युमेंट मैनिफेस्टो को जनता के सामने रखा, ग्रामीण विकास पर फोकस करते हुए,गांव का विकास, ग्रामीण सड़कों का विकास, किसानों का विकास, दुग्ध सहकारी आंदोलन समेत विधानसभा क्षेत्र को विकसित बनाने के उद्धेश्य से अपने विजन से क्षेत्र की जनता को अवगत कराया, जनता ने भी गोपाल कृष्ण अग्रवाल के विजन को सराहा, साथ ही गोपाल कृष्ण अग्रवाल के संकल्प का साथ देने का वादा भी किया।

इस दौरान गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा कि विकास की योजना हमारी प्रतिबद्धता दर्शाती है जो खुर्जा विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न आवश्यकताओं को पूरा करने और सभी निवासियों के जीवन को सुधारने के लिए है। गोपाल कृष्ण अग्रवाल द्वारा कबाड़ी बाजार, विंदा वाला चौक, सर्राफा बाजार, बजाजा बाजार, विसायत खाना, स्टेट बैंक वाली गली, ककराला, सवाराम चौकी पर जनसंपर्क किया। अंत में सभी लोगों ने एकजुट होकर विजन 2024 को समर्थन दिया। इस दौरान वरिष्ठ नेता नवीन गुप्ता, व्यापारी नेता विनोद पहलवान, कृष्ण कुमार सैनी, मनीष शर्मा, डीसी तायल, डीसी गुप्ता काँटे वाले, विनीत आर्या, रेखा शर्मा, संजय वर्मा, पीयूष अग्रवाल व राजीव बंसल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Loading

Spread the love

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *