–शातिर चिकारा घायल अवस्था में अन्य साथी सहित गिरफ्तार

सिकंद्राबाद। ।भारत पुष्प/पवन शर्मा। थाना सिकंदराबाद पुलिस- स्वाट टीम व अंतंजपदीय शातिर लुटेरों संग हुई मुठभेड में एक शातिर लुटेरे नवनीत उर्फ चिकारा के पैर में पुलिस की गोली लगने से चिकारा लंगड़ा हो गया और चिकारा को उसके अन्य साथी सहित गिरफ्तार कर लिया गया और घायल को ईलाज हेतू सीएचसी भेजा। सीओ भास्कर कुमार मिश्रा ने बताया की आजकल उ0प्र सरकार ने अपराध रोको अभियान चला रखा है इस योजना के अंतर्गत जिला कप्तान दिनेश कुमार सिंह के आदेशानुसार चेकिंग अभियान चलाकर चोर, बदमाश, लुटेरो व वाछिंतों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। उसी क्रम में सुबह तड़के मे जब बुलन्दशहर सिकंदराबाद पुलिस जब कांवरा रोड के पास संदिग्ध वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी तभी सामने से आ रही संदिग्ध स्विफ्ट कार को आता देख  पुलिस नें रुकने का ईशारा किया तो वह लोग कार को वापस भागने लगे तो घने कोहरे के कारण कार पेड़ से टकरा गयी और पुलिस टीम ने उसका पीछा किया तो उसने पुलिस से अपने आप को घिरा जानकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरु कर दी तो पुलिस ने जबाबी व आत्मरक्षा हेतू फायरिंग की तो एक शातिर लुटेरे नवनीत उर्फ चिकारा के पैर मे पुलिस की गोली लगने से शातिर लंगड़ा हो गया और दूसरे को भी घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया। इनसे  पूछताछ की तो घायल ने अपना नाम नवनीत उर्फ चिकारा पुत्र कुशलपाल उर्फ सुरेंद्र गांव अधैड़ा परतापुर मेरठ हाल निवासी गांव मदनपुर चौकी खुर्जा व दूसरे की पहचान मनीष पुत्र गौरीलाल गांव गैझा परतापुर मेरठ के रुप मे हुई है और बताया की ये लोग शातिर लुटेरे दिल्ली एन0सी0आर व अंतर्रजनपदीय क्षेत्रों मे लूट की वारदातों को अंजाम देते थे ये शातिर किस्म के लूटेरे है इन पर दिल्ली के अलावा जिला गाजियाबाद, बुलंदशहर , बागपत,  सहित अन्य जिलो मे लगभग ढ़ेड दर्जन मामले दर्ज है जिसमें नवनीत उर्फ चिकारा शराब पीकर शौकयानी लूट की वारदातों को अंजाम देता था इन्ही शातिरों ने सिकंदराबाद मे 12 नवम्बर 25 को स्विफ्ट कार को लूटने की घटना को अंजाम दिया था। घायल को उपचार हेतू अस्पताल भेज दिया गया है। ओर इनके प्रति अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। इनके कब्जे से एक लूटी हुई कार, 2 अवैध तमंचा 3 जिंदा व खोका कारतूस व बरामद किए गए है।

Loading

Spread the love

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *