सिकन्द्राबाद ।भारत पुष्प/पवन शर्मा। विद्युत विभाग द्वारा ओटीएस के तहत 11 करोड की धनराशि वसूल की गई है। विधुत विभाग के बकायेदार उपभोक्ता पर बिजली विभाग का 25 करोड़ रुपये बाकी चला आ रहा है जिसको उपभोक्ता  किसी कारणवश / आर्थिक तंगी के कारण जमा नही सके थे उन उपभोक्ता के लिए बिजली विभाग ने बीते दिनों में ओ0टी0एस यानी एक मुश्त जमा योजना के अंतर्गत जगह-जगह केंप लगाकर व डोर टू डोर बिजली विभाग की टीमों ने बकायादारों से बिल जमा करने की अपील की थी ओर ओ0टी0एस के फायदे भी बताये थे ओर बताया था की उपभोक्ताओं को बिल में लगे ब्याज की छूट मिल रही है ओर इसके अलावा किश्तबार भी बकाया जमा कर सकते हैं। उसी ओटीएस के माध्यम से नगर सिकन्दराबाद क्षेत्र से 11 करोड़ रुपये की वसूली हो पायी जबकि आज भी उपभोक्ताओं पर 14 करोड़ रुपये की धनराशि बकाया बतायी जा रही है। इस संबंध में बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता अजय यादव ने बताया कि ओटीएस के माध्यम से व बिजली विभाग क्षेत्रीय उपखंड अधिकारी कृष्णा कोशिक की टीमों के अथक प्रयासों से नगर सिकन्दराबाद क्षेत्र से 25 करोड़ बिजली बकाया में से  मात्र 11 करोड़ रुपये की वसूली हो पायी है ओर बताया की लगभग 14 करोड़ रुपये की बकायेदारी आज भी चली आ रही है जिसको वसूली की प्रकिया चल रही है अजय यादव ने सभी बकायादार उपभोक्ताओं से अपील की है की जिन बकायादारों ने ओटीएस का फार्म भरकर लाभ लेने की प्रकिया अपनायी थी वो सभी बकायेदार जल्द से जल्द अपनी किश्त जमा करा दें अन्यथा जो लाभ ओटीएस के माध्यम से मिलने वाला था वो समाप्त हो जायेगा ओर ब्याज लगाकर वसूली की जायेगी।

Loading

Spread the love

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *