बुलंदशहर ।भारत पुष्प। जनपद और आसपास क्षेत्रों में नियमित रूप से जरूरतमंद मरीजों को रक्त की व्यवस्था करवाने में अग्रणी संस्था राष्ट्र चेतना मिशन के अध्यक्ष हेमन्त सिंह को राष्ट्रीय सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया है। हेमन्त ने उक्त उपलब्धि को अपने सभी रक्तदाताओं और संगठन को समर्पित करते हुए आयोजकों का आभार जताया। मध्य प्रदेश के मन्दसौर शहर में कुशाभाऊ ठाकरे प्रेक्षागृह में आयोजित देश भर की प्रमुख रक्तदाता संस्थाओं के राष्ट्रीय सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर, मंदसौर भाजपा विधायक विपिन जैन, रक्तक्रांति फाउंडेशन गुजरात के राष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेन्द्र देव, कार्यक्रम संयोजक नन्द सेवा संकल्प समिति अध्यक्ष दयाराम चौहान, पूर्व विधायक एवं वर्तमान प्रदेश प्रवक्ता यशपाल सिंह शिशोदिया, गरोठ विधायक चन्द्र सिंह शिशोदिया, जिला पंचायत अध्यक्ष बसन्त शर्मा आदि अतिथियों ने देश के विभिन्न प्रान्तों से पधारे रक्तवीरों को मंच पर सम्मानित करते हुए मानवता की सेवा में सभी के योगदान की सराहना करते हुए उत्साहवर्धन किया।