हाथरस ।भारत पुष्प/प्रदीप पंडित। गोपाल वेलफेयर सोसायटी द्वारा दुबई थीम कार्निवल मेले में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना कर किया गया। मेंहदी प्रतियोगिता कार्यक्रम में महिला प्रतिभागियों ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का सुंदर प्रदर्शन किया। मेंहदी प्रतियोगिता की निर्णायक भूमिका चांदनी माहेश्वरी ने निभाई। इस दौरान उन्होंने प्रतियोगिता का परिणाम प्रदर्शित करते हुए बताया कि प्रतिभागी कृष्णा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया,वही दूसरे स्थान पर चंचल रही और तीसरे स्थान पर काजल ने बाजी मारी है। गोपाल वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक/अध्यक्ष पण्डित गोपाल शर्मा युवा वरिष्ठ समाज सेवी ने प्रतिभागितों को ट्राफी व मैडल देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के सहयोग में महिमा मेकओवर, रेड थ्रेड बुटीक अपनी भूमिका निभाई। इस अवसर पर सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष पण्डित गोपाल शर्मा ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं समय समय पर आयोजित की जानी चाहिए, जिससे बच्चों में छिपा हुनर दिखाने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि गोपाल वेलफेयर सोसायटी ऐसे कार्यक्रमों को करते हुए और संस्था के माध्यम से युवाओं व युवतियों को आगे बढ़ने का अवसर देता है। जिससे वह अपना व क्षेत्र का नाम रोशन कर सकें। यह संस्था समाज के लिए काम करती है,और आगे भी करती रहेगी। कार्यक्रम का संचालन अभिषेक दिवाकर ने किया। कार्यक्रम में यति वर्मा, बॉबी श्रीवास्तव सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
![]()
