खुर्जा। ।भारत पुष्प। नगर के रानी वाला चौक स्थित श्री गोवर्धन मंदिर पर समिति द्वारा होली समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान भजनों की सुंदर–सुंदर प्रस्तुतियों के अलावा कलाकारों द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया। जिस पर मौजूद श्रद्धालु कलाकारों के साथ जमकर मंच पर नृत्य करते नजर आये। वहीं कार्यक्रम के दौरान फूलों की होली का भी आयोजन किया गया। जिसका श्रद्धालुओं ने जमकर आनंद उठाया।
कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा तथा श्रद्धालु भी जमकर कार्यक्रम में बैठे रहे और भजनों व नृत्य का आनंद उठाते रहे। कार्यक्रम के पश्चात सभी लोगों को होली की शुभकामना देकर प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान मंदिर समिति के अनेक सदस्य व पदाधिकारी मौजूद रहे।
![]()
