जहांगीरपुर। ।भारत पुष्प/मनोज सिंह। कस्बा स्थित चामुंडा मंदिर में श्री हनुमान अखाड़ा कमेटी की बैठक आयोजित की गई। जिसमें पिंटू मीणा को अध्यक्ष व रोहित मीणा को सचिव चिंटू मीणा को प्रबंधक होशियार मीणा को संचालक के रूप मे मनोनीत किया गया। सभी को मनोनयन पत्र सौंपे गये। इस दौरान भूरा मीणा कोषाध्यक्ष मांगे मीणा अखाङा कोच अमन मीणा उपनिरीक्षक अभी मीणा आदि मौजूद रहे।
![]()
