सिकंद्राबाद। ।भारत पुष्प/पवन शर्मा। नगर स्थित मंदिर श्री कृष्ण तालाब पर श्रीमद् भागवत कथा का रसास्वादन माँ भगवती सेवा समिति के बैनर तले कथा वाचक अनिरुद्दाचार्य जी महाराज द्वारा कराया जा रहा है। इस कथा को चलते कथा के सार में व्यास ने बताया की कलयुग महाराज का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है इस कलयुग महाराज के प्रकोप के कारण राजा परीक्षत को श्राप लगा था ओर इसी कलयुग के प्रकोप की छाया हम लोगों पर पढ़ रही है जिस कारण हम लोग चरित्रहीन हो रहे हैं और बलात्कारी, शराबी, जुआरी बन रहे हैं ओर बड़े बुजुर्गो व गुरुओं का मान सम्मान करना भूल रहे हैं यह सबकुछ कलयुग महाराज का ही प्रकोप है हम लोगों को कलयुग के प्रकोप से बचकर रहना होगा जैसे कीचड़ में कमल खिलता है और शराब बेचने वाला शराब का सेवन नहीं करता इस प्रकार कलयुग के प्रकोप से बचने के बारे में विस्तृत जानकारी दी ओर कथा के अंतिम चरण में शिव शकंर भोले के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस कथा में श्याम रसोई भी बनायी गयी है इस रसोई में विभिन्न प्रकार के व्यंजन उचित रेटो पर कूपन के माध्यम से उपलब्ध कराये जा रहे हैं। कथा में चप्पे चप्पे पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर बनी रही ओर इसके अलावा माँ भगवती सेवा समिति के सभी पदाधिकारी मुस्तैद नजर आये ओर प्राईमरी सुरक्षाकर्मी भी अपनी अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद रहे। इस कथा में हजारों की तादात में श्रद्धालु मोजूद रहे।