जहांगीरपुर :(भारत पुष्प/कृष्णा वत्स)बस अड्डा जहांगीरपुर पर बढ़ते अतिक्रमण से परेशान जनता सोशल मीडिया का ले रही सहारा आए दिन जाम लग रहा है जिससे परेशान हो कुछ व्यापारियों ने सोशल मीडिया पर शिकायत की है। मनजीत मालिक का कहना है जहांगीरपुर बस स्टॉप पुलिस चौकी के आस पास सडक किनारे इतना अतिक्रमण हो रखा है की फुट पाथ पर पैदल चलना और पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने वाले आम नागरिक और सवारियों को जल्दबाज़ी में बस में चढ़ने उतरने में बहुत समस्या आती है.. बस दो चार मिनट रुके तो सडक पर यातायात संचालन में समस्या बन जाती है।स्थानीय पुलिस को चाहिए की माननीय हाई कोर्ट के आदेशों से मिली शक्ति का प्रयोग कर इस अतिक्रमण से आम जनता को मुक्ति दिलाये।नगर पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र सिंह मीणा का कहना है सभी रेहड़ी पटरी को नाम लिखा गया है,जगह चिन्हित है जल्द ही सभी को उचित स्थान दिया जाएगा।
![]()
