खुर्जा। ।भारत पुष्प। ज़ैनिथ पब्लिक स्कूल में फ़्रेशर पार्टी का आयोजन भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। विद्यालय में नवागंतुक वाणिज्य वर्ग के छात्रों के लिए एक भव्य फ़्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विद्यालय परिसर के प्रत्येक कक्षा में उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के डायरेक्टर राहुल राठी तथा मैनेजर नीलम राठी के आदेशानुसार किया गया। समस्त कर्यक्रम विद्यालय की प्रधानाचार्या गीता डैंग एवं उप प्रधानाचार्या बबीता शर्मा की देखरेख में सम्पन्न हुआ।

विद्यालय के सभी कक्षा शिक्षकों ने भी कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता निभाई और छात्रों का मनोबल बढ़ाया। नए छात्रों के स्वागत हेतु रंगारंग प्रस्तुतियाँ की गईं।विद्यार्थियों ने अपने टैलेंट का शानदार प्रदर्शन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रधानाचार्या ने छात्रों को अनुशासन एवं परिश्रम का महत्व समझाया। वहीं निदेशक राहुल राठी ने नवागंतुकों को विद्यालय की गरिमा बनाए रखने का संदेश दिया। फ़्रेशर पार्टी ने छात्रों के बीच आपसी सौहार्द और आत्मविश्वास को प्रोत्साहित किया।
![]()
