सिकंद्राबाद। ।भारत पुष्प/पवन शर्मा। अखिल भारतीय विधार्थी परिषद द्वारा अपने 77वें स्थापना दिवस पर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया और उसके बाद बच्चो ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत की प्रस्तुती दी।
इस कार्यक्रम के उपरांत संघ के पदाधिकारियों ने एबीवीपी के मुख्य उद्देश्य व कार्य के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के अंतिम चरण में सभी स्कूल कॉलेजों के लगभग 220 प्रतिभाशालीयों कों मेडल पहनाकर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मंच पर मुख्य अतिथी नवीन राजपूत, मुख्य वक्ता अंशु भाटी जिला अध्यक्ष, कर्मवीर भाटी जिला संयोजक, नगर अध्यक्ष अरविंद नोहिया मंचासीन रहे।
![]()
