–दबंगों ने महिला को भी नहीं बख्शा
खुर्जा। कोतवाली नगर क्षेत्र के ग्राम झमका निवासी सुमित के अनुसार गांव के ही कुछ दबंगों से जमीनी विवाद चल रहा था। जिसके चलते दबंग पीडित सुमित के घर में नाजायज हथियार लेकर घुस आए और जमीन पर कब्जा करने को लेकर गाली गलौंच करने लगे। विरोध पर दबंगों ने महिला सहित परिजनों के साथ जमकर मारपीट की। पीडित सुमित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर दबंगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
![]()
