बुलन्दशहर ।पवन शर्मा/भारत पुष्प। लखावटी ब्लाक के गाँव मुरसाना में अधंता निवारण सेवा समिति द्वारा निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ गौरव सक्सेना नोडल ऑफिसर आयुष्मान योजना जनपद बुलंदशहर ने फीता काटकर किया। शिविर में 152 मरीजों की आंखों की निशुल्क जांच निर्फाद नेत्र चिकित्सालय बाजना जनपद मथुरा के अनुभवी नेत्र सर्जन चिकित्सकों द्वारा की गई एवं जांच उपरांत सभी रोगियों को निशुल्क चश्में भी उपलब्ध कराये गये। 25 मरीजों को ऑपरेशन के लिए भर्ती भी किया गया है।

कार्यक्रम के आयोजक डॉ हरेंद्र सिंह अधीक्षक लखावटी व लोकेश गिरी प्रधान रहे। कार्यक्रम में डा० अनिल कुमार गुप्ता, एके भटनागर, डा० वैशाली, सुभाष सिंह जादौन आदि मौजूद रहे।
![]()
