– आरोपी 31 लाख की रकम भी ले चुके हैं पीडित से

खुर्जा ।भारत पुष्प। कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित सब रजिस्टी कार्यालय में फर्जी आधार कार्ड व पैन कार्ड से बैनामा करने पहुंचे आरोपियों को नगर पुलिस द्वारा धर दबोचा गया। बताया गया कि क्षेत्र के ईब्राहिमपुर जुनैदपुर मौजपुर गांव निवासी वृद्ध महिला पुष्पा देवी की सात हजार वर्ग गज भूमि को आरोपियों ने सांठ गांठ कर फर्जी तरीके से बेचने का षडयंत्र रचा। जिसके तहत आरोपियों ने पीडितों से 31 लाख की रकम भी ठग ली। जानकारी होने पर पीडित ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। जिस पर कोतवाली पुलिस द्वारा चार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है तथा अन्य आरोपियों की धर पकड के लिए कार्रवाई की जा रही है। कोतवाली नगर क्षेत्र के वैशाली कॉलोनी निवासी रजनी ने थाने में 21 फरवरी को मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह जेवर रोड पर खाली प्लॉट तलाश रही थी। इसी दौरान वह मौजपुर गांव निवासी राहुल गौतम के संपर्क में आईं। राहुल के साथ जेवर निवासी विशन कुमार और हाथरस निवासी संदीप भी थे। तीनों ने मौजपुर गांव में लगभग सात हजार वर्ग गज जमीन उसको दिखाई। जिसकी कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक बताई गई। इसके लिए तीनों ने जमीन मालिक से सौदा कराने की बात भी कही। पीड़िता रजनी द्वारा एक साथ इतनी ज्यादा जमीन खरीदने में असमर्थता दिखाई गई तो आरोपियों के द्वारा ही नगर के नयागंज निवासी मिनी गर्ग और पूजा अग्रवाल को भी जमीन खरीदने के लिए राजी किया। ऐसे में पूजा से आठ फरवरी, रजनी से 19 और मिनी गर्ग से 21 फरवरी को जमीन मालिक पुष्पा देवी के खाते में 10-10 लाख रुपये आरटीजीएस करवा लिए गए। 21 फरवरी को बैनामा दिनांक पर एक लाख रुपये नकद आरोपियों द्वारा लिए गए। तभी वहां पर राहुल, विशन और संदीप भी आए गए। उनके साथ मीनू और पुष्पा देवी नाम से दो महिलाएं भी थीं। बैनामा के दौरान जब अधिवक्ता को पैन कार्ड दिया गया तो उसमें पैन नंबर नहीं होने पर संदेह हो गया। साथ ही बताया गया कि आधार कार्ड पर भी फोटो अलग से चिपक रही थी। जब उसकी जांच की गई तो आधार कार्ड मीनू की मां प्रभा देवी का था। जो महिला पुष्पा देवी बनकर आई थी, उसका असली नाम नीलम था। कोतवाली पुलिस जांच में देखा गया कि आरोपियों ने जमीन बेचने से पहले पुष्पा देवी के नाम पर फर्जी बैंक खाता भी खोल रखा था। इसमें फर्जी पैन कार्ड और आधार कार्ड का इस्तेमाल कर रकम जमा कराई गई थी। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मामले में चार आरोपी उसी दिन जेल भेज दिए गए थे। 31 लाख रुपये आरोपी ले चुके हैं। मामले की जांच चल रही है।

Loading

Spread the love

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *