खुर्जा (भारत पुष्प) नगर के प्रसिद्ध श्री नवदुर्गा शक्ति मंदिर पर चल रहे श्री चैत्र मास नवरात्र महोत्सव के दौरान पांचवी नवरात्रि में माता रानी की पूजा स्कंद माता के रूप में की गई तथा उन्हें केले का भोग लगाया गया मंदिर पुजारी श्री राजकुमार भारद्वाज ने बताया की माता रानी का वाहन शेर है तथा उन्हें नारंगी रंग की पोशाक धारण कराई गई है साथ ही उन्होंने बताया कि नवरात्रि के पांचवें दिन, स्कंदमी – जिसका अर्थ है “स्कंद (कार्तिकेय) की माता” – को सम्मानित किया जाता है। वह देवी दुर्गा की पांचवीं अभिव्यक्ति हैं और करुणा, मातृत्व और प्रेम से भरे दिल का प्रतिनिधित्व करती हैं । वह शेर पर सवारी करती है और पीला वस्त्र पहनती है। माँ स्कंदमाता के चार हाथ हैं, जिनमें से एक में शिशु कार्तिकेय हैं। मंदिर के वरिष्ठ सदस्य अनिल महाराज ने बताया कि मंदिर में राधा कृष्ण जुगल जोड़ी सरकार की प्रतिमा स्थापित है जो एक ही रूप में दोनों की छवि दिखाई देती है साथ ही उन्होंने बताया कि इस विग्रह के साथ-साथ मंदिर में श्री वासुदेव श्री राधा रानी को बाल रूप में श्री कृष्ण को सौंप रहे हैं मंदिर की व्यवस्था में अध्यक्ष संजय वर्मा आजीवन सचिव रोहित अग्रवाल कोषाध्यक्ष अजय गर्ग एडवोकेट निमिष कुमार गर्ग एडवोकेट अनिल महाराज सुरेंद्र वर्मा लितेश्वर धर्मेंद्र बाबा महेश भार्गव त्रिलोकचंद प्रमोद भारद्वाज एडवोकेट राकेश शर्मा कुलदीप शर्मा विकास सोनी विकास वर्मा प्रेम प्रकाश अरोड़ा मूलचंद राघव आदि मौजूद रहे
![]()
