खुर्जा (भारत पुष्प) श्रीमती सावित्री देवी लक्ष्मी चंद्र सरस्वती विद्या मंदिर में श्री जयंत सहस्त्रबुद्धे मेमोरियल तकनीकी कार्यशाला द्वारा आयोजित रोबोटिक्स वर्कशॉप में मशीन, रोबोट, प्रोग्रामिंग तथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर डॉक्टर धीरेंद्र कुमार, प्रांत महासचिव विज्ञान भारती आशीष थाम्ब्रे, सीईओ फन एडु स्पेस एंड फ्यूचर टेक लैब तथा संजीव मलिक ने अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया । मुख्य अतिथि के रूप में मनवीर सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष विद्या भारती पश्चिम उत्तर प्रदेश क्षेत्र की उपस्थिति रही । कार्यक्रम के अंत में मनवीर सिंह ने वर्तमान शिक्षा प्रणाली में 21वीं सदी के शिक्षण कौशल विकास हेतु नई तकनीकियों के प्रयोग एवं महत्व की व्याख्या करते हुए रोबोटिक्स कैसे हमारे जीवन को सरल एवं सुगम बना सकता है पर अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया । कार्यक्रम का संचालन पंकज गुप्ता ने किया । कार्यक्रम में उप-प्रधानाचार्य जय भगवान शर्मा, कृष्ण कुमार, सुशील राघव, डॉक्टर इंद्रवीर सिंह चौहान, वर्षा शर्मा, आराधना शर्मा एवं नीलम सिंह ने सहयोग प्रदान किया ।
![]()
