–प्रसाद के रूप में भक्तों को किया गया वितरित
खुर्जा। ।भारत पुष्प। नगर के प्रसिद्ध श्री नवदुर्गा शक्ति मंदिर पर श्री चैत्र मास नवरात्र महोत्सव थे अष्टम दिन माता महागौरी की पूजा अर्चना की गई तथा उन्हें लाल रंग की पोशाक धारण कराई गई माता रानी को नारियल का भोग लगाया गया मंदिर के पूर्व प्रधान रविंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि जब मां की कठोर तपस्या से भगवान शिव प्रसन्न हुए तो उन्होंने मां को पत्नी के रूप में स्वीकार किया और इनके शरीर को गंगा के पवित्र जल से धोकर अत्यंत कांतिमय बना दिया, जिस कारण इनका काला रंग गौर वर्ण जैसा हो गया. इसके बाद मां पार्वती के इस स्वरूप को महागौरी के नाम से जाना गया मंदिर सदस्य डीसी गुप्ता ने बताया की मंदिर के गर्भ ग्रह में विभिन्न विग्रह जिम केला देवी विष्णु विराट रूप बद्री विशाल माता वैष्णो देवी दरबार 11 मुखी हनुमान 26 एकादशी चितई वाले बाबा अर्धनारीश्वर भैरवनाथ दक्षिणेश्वर काली बैकुंठ धाम तिरुपति बालाजी दशावतार जगन्नाथ पुरी कामधेनु गायत्री माता द्वारिकापुरी गंगा अवतरण कैलाश धाम शिव परिवार पंचमुखी गणेश सालासर बालाजी शनि देव खाटू श्याम रामेश्वरम श्रीनाथजी नवग्रह लक्ष्मी गणेश सरस्वती विराजमान है उन्होंने बताया कि चारों धामों के सभी देवी देवताओं के दर्शन मंदिर में मौजूद है मंदिर की व्यवस्था में अध्यक्ष संजय वर्मा आजीवन सचिव रोहित अग्रवाल अजय गर्ग एडवोकेट निमिष कुमार गर्ग एडवोकेट सतीश चंद्र शर्मा त्रिलोकी नाथ भार्गव अजीत मित्तल देवेश कौशिक ईश्वर चंद शर्मा महेश भार्गव अनिल महाराज प्रमोद वर्मा कपिल अग्रवाल अखिलेश गुप्ता सचिव बंसल सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे।
![]()
