–व्यापारियों ने मंडी सचिव व मंडी इंस्पेक्टर पर लगाये गंभीर आरोप
खुर्जा। ।भारत पुष्प। जीटी रोड स्थित नवीन मंडी में जमकर हंगामा हुआ। हंगामें के दौरान आढतियों ने मंडी सचिव व मंडी इंस्पेक्टर पर अभद्रता करने व अवैध वसूली करने जैसे गंभीर आरोप लगाये हैं। आढतियों का आरोप था कि दोनों अधिकारी आए दिन जबरन फल आदि ले जाते हैं तथा उसका कोई भुगतान नहीं करते हैं जब भुगतान मांगते हैं तो यह अभद्रता करते हैं। जबकि दोनों ही अधिकारी आढतियों की बात को गलत बता रहे हैं। इस दौरान फल सब्जी आढती समिति के अध्यक्ष कदीम कुरैशी द्वारा इसकी जानकारी एसडीएम को दी गई। एमडीएम ने आढतियों को भरोसा दिलाया कि वह मामले की जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई करेंगे।
![]()
