अलीगढ। ।भारत पुष्प। पनेठी के पास जीटी रोड पर बाइक सवार युवक विक्की उम्र 28 साल निवासी बुलंदशहर ट्रक से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया मौके पर मौजूद राहगीरों ने ने तुरंत 108 एंबुलेंस सेवा को कॉल किया और मदद मांगी 10 मिनट के अंदर ही एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई और घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार देते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां पर युवक की की स्थिति सामान्य बताई गई। ईएमटी के कार्य की के परिजनों ने बहुत ही प्रसंशा की। इस संबंध में 102/108 एंबुलेंस सेवा के जिला प्रभारी मोहम्मद अरशद ने बताया कि एंबुलेंस कर्मियों की सूझबूझ से समय पर पहुंचकर युवक विकी की जान बचाई इसलिए दोनों एंबुलेंस कर्मी ईएमटी भुनेश एवं पायलट चंद्रभान द्वारा सराहनीय कार्य किया गया जल्द ही जनपद स्तर से इन्हें सम्मानित किया जाएगा।