अलीगढ। ।भारत पुष्प। श्री भक्त हनुमान सेवा समिति ट्रस्ट के तत्वाधान में 11 गरीब कन्याओं का निशुल्क विवाह संपन्न कराया गया। सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह का अद्भुत, अलौकिक, अविस्मरणीय आयोजन रहा। कार्यक्रम के तहत एक साथ 11 दूल्हों की वर यात्रा नगर में धूमधाम से बैंड बाजों के साथ निकाली गई। जो लोगों में चर्चा का विषय बनी रही।

लोगों ने सडक पर रूककर एक साथ इतनी बडी वर यात्रा का आंनद उठाया। वर यात्रा मुख्य अतिथि कोल विधायक अनिल पाराशर और संस्थापक एवं सचिव चंद्रमोहन मित्तल ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन महापौर अलीगढ़ प्रशांत सिंघल तथा सचिव अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी हरियाणा प्रदेश सरकार के विवेक बंसल द्वारा किया गया। तदुपरांत भव्य मंच पर 11 जोड़ियों द्वारा एक-एक करके माल्यार्पण कार्यक्रम हुआ।

हजारों की संख्या में उपस्थित दर्शकों ने आशीर्वाद दिया।फूलों की बारिश  हुई और तालियों  की करतल ध्वनि, जय हो जय हो से संपूर्ण वातावरण गूंजायमान हो उठा। संपूर्ण वातावरण एक अनोखी छटा बिखर रहा था जो अपने आप में एक अविस्मरणीय बन गई। अलग-अलग मंडपों में, अलग-अलग पंडितों द्वारा वैदिक रीति से मंत्रोच्चारण के साथ विवाह की रस्में पूरी कराई गईं। कपड़े,रुपए, चांदी के बिछुए पायजेब और अंगूठी आदि कन्यादान में दिए गए। समारोह में प्रत्येक जोड़े को घर गृहस्थी का सभी आवश्यक सामान जैसे अलमारी, बेड, रजाई, गद्दा, तकिए, वर वधु के लिए पांच पांच जोड़ी कपड़े, कुर्सी मेज,ड्रेसिंग टेबल, सिलाई मशीन, एलसीडी, टेबल फैन, प्रेशर कुकर, 101 बर्तन का सेट व दुल्हन का लहंगा, मेकअप किट और मिठाइयां आदि बहुत सा घरेलू उपयोग का सामान दिया गया। जिससे गरीब की गृहस्थी खुशी खुशी आराम से चल सके।

इस अवसर पर संस्था के संरक्षक डीसी गुप्ता कांटे वालों ने कहा कि अब कन्या बोझ नहीं। गरीब कन्याओं का बिल्कुल नि:शुल्क विवाह समिति द्वारा प्रतिवर्ष मार्च माह में कराया जाता है और फरवरी में परिचय सम्मेलन। पिछले 14 वर्षों में समिति द्वारा 163 कन्याओं का विवाह बिल्कुल नि:शुल्क कराया जा चुका है। संस्था के उपसचिव विनय अग्रवाल ने बताया कि शादी में सभी जोड़ों के  50 बराती और घराती भी शामिल रहे। जिनके भोजन की व्यवस्था समिति की तरफ से निःशुल्क रही। संयोजक धर्मेंद्र गुप्ता मिलाने ने बताया कि सभी जोड़ों के लिए, बारातियों और घरातियों और उनके मिलने वालों आदि  सभी के लिए भोजन की समुचित और बहुत ही सुंदर व्यवस्था समिति की तरफ से रही। समिति के अध्यक्ष अशोक ठेकेदार ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य गरीब कन्याओं का घर बसाना है। कानूनी सलाहकार हरिओम वार्ष्णेय एडवोकेट ने बताया हमारी संस्था द्वारा युवक और कन्याओं का वेरिफिकेशन कराने के बाद ही शादी की अनुमति दी जाती है।

जिससे पात्र जोड़ों को ही लाभ मिले। और कोई भी गरीब कन्या बिना विवाह के नहीं रहे। यह हमारी ट्रस्ट का वायदा है। प्रचार सचिव वीरेश कुमार एडवोकेट ने बताया कि बहुत प्रचार प्रसार के बावजूद अबकी बार 144 युवक और 14 कन्या रजिस्टर्ड हुई। कन्याओं की संख्या बहुत कम रही। यह समीकरण बहुत ही चिंता का विषय है और भविष्य के लिए सुखद नहीं है।   हर गरीब कन्या की शादी हमारी समिति निःशुल्क करती है। गरीब कन्या आप लाइए शादी हमारी समिति करायेगी।  संस्थापक/सचिव चंद्र मोहन मित्तल ने बताया कि दानदाताओं का अभूतपुर्व सहयोग प्राप्त हो रहा है। जिसके बल पर  संस्था पिछले 14 वर्ष से लगातार कन्याओं का सामूहिक विवाह कराती आ रही है हमारी संस्था एक रजिस्टर्ड संस्था है। जिसमें दान की रसीद पर इनकम टैक्स एक्ट 80G के अंतर्गत छूट का लाभ मिलता है। ऑडिटर डॉ अनिल वार्ष्णेय ने बताया गत वर्ष की शेष नगद धनराशि रुपए ₹4320 रही। संस्था का उद्देश्य गरीब कन्याओं का विवाह और वृद्धा जनों की सेवा है। संस्था द्वारा जल्द ही वृद्ध जनों की सेवार्थ हेतु एक आश्रय गृह का भी निर्माण करायेगी। ताकि कोई भी वृद्ध सडकों पर न भटके। इस अवसर पर अध्यक्ष अशोक गर्ग ठेकेदार, उपाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार मित्तल, सचिव/संस्थापक चंद्र मोहन मित्तल, उपसचिव विनय अग्रवाल, कानूनी सलाहकार एडवोकेट वीरेश कुमार, जनसंपर्क अधिकारी मनमोहन मित्तल, चेयरमैन सौरभ बालजीवन, सह संयोजक जितेंद्र मोहन मित्तल, कोषाध्यक्ष प्रदीप ख्यालीराम तथा डी के अग्रवाल, हरिओम शर्मा, डा. अनिल वाष्णेय, सत्येंद्र मित्तल, हरिशंकर अग्रवाल, खुर्जा से संरक्षक डीसी गुप्ता कांटे वाले, पीयूष अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, निमिष कुमार गर्ग, सुशील मित्तल,अनिल कुमार वर्मा, प्रदीप पंडित, मोंटी जिंदल, उमाशंकर अग्रवाल बिंदा वाले,एमपी सिंह राणा,विकास वर्मा, अमित अग्रवाल, श्याम सुंदर गर्ग आदि  उपस्थित रहे। स्वागत करने वालों में क्षेत्रीय पार्षद हरीश सैनी, किशन लाल सैनी, बालकिशन सैनी, हेमंत गर्ग आदि उपस्थित रहे।

Loading

Spread the love

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *