–आप रिश्ते ढूंढो हम करायेंगे विवाह
अलीगढ ।भारत पुष्प। श्री भक्त हनुमान सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा कन्याओं के विवाह का बीडा उठा रखा है। संस्था संचालकों का कहना है कि कन्यायें बोझ नहीं होती हैं। आप केवल रिश्ते ढूंढों उनके विवाह की जिम्मेदारी हम उठायेंगे। समिति के जिला अध्यक्ष डीसी गुप्ता कांटे वालों ने बताया कि संस्था द्वारा कन्याओं का विवाह पूरे धूमधाम व भव्य तरीके से आयोजित किया जाता है। विवाह में मंडप, पंडित जी एवं शादी का सभी प्रकार का खर्चा श्री भक्त हनुमान सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा किया जाएगा । गरीब कन्या का घर अच्छी तरह से बस सके, इसके लिए सभी आवश्यक सामान समिति /दानदाताओं द्वारा उपहार स्वरूप दिया जाता है। उन्होनें इस संबंध में बताया कि संस्था इस कार्य को 14 वर्षों से कर रही है। इस बार नि:शुल्क विवाह 15 मार्च को अलीगढ़ में धूमधाम के साथ किया जाएगा। कन्याओं का रजिस्ट्रेशन फ्री है और कोई भी किसी भी प्रकार का खर्चा नहीं लिया जाता। लेकिन युवकों द्वारा रजिस्ट्रेशन शुल्क रुपए 200 तथा घोड़ी बैंड बाजे एवं तीन पीस सफारी सूट का खर्चा सिर्फ रुपए 11000 शादी के समय लिया जाता है। उन्होनें बताया कि 15 मार्च को विष्णुपुरी गृह निर्माण समिति कन्या उच्चतर महाविद्यालय बेला मार्ग, न्यू विष्णुपुरी अलीगढ़ में शाम 5:00 बजे से वर यात्रा बहुत ही धूमधाम के साथ निकलेगी जो सुदामा पुरी मार्केट, सुदामा पुरी पुल के नीचे से होती हुई, रामघाट रोड, गांधी आई हॉस्पिटल, समद रोड, सेंटर पॉइंट होते हुए हबीब गार्डन के सामने धरमपुर कोर्टयार्ड मैरिस रोड अलीगढ़ लगभग 8:00 बजे पहुंचेगी। वहां दूल्हा-दुल्हन एक दूसरे को माला पहनाएंगे। इतने जोडों के साथ यह एक अद्भुत अलौकिक दृश्य होगा। समिति के संस्थापक चंद्र मोहन मित्तल ने कहा कि कन्यादान से बढ़कर कोई दान नहीं है। सुखद जीवन के लिए नव दंपति को आशीर्वाद दें और पुण्य लाभ कमाएं। श्री भक्त हनुमान सेवा समिति ट्रस्ट एक रजिस्टर्ड संस्था है जो सामाजिक एवं वृद्ध जनों की सेवार्थ सतत् सक्रिय रहती है। चंद्र मोहन मित्तल ने बताया कि पंडित जी द्वारा मंत्रों का उच्चारण तथा अग्नि के समक्ष पाणि ग्रहण संस्कार विधिवत होगा तथा कन्या विदाई रात्रि लगभग 10:00 बजे तक होगी। प्रत्येक जोड़े के साथ वर एवं कन्या पक्ष से कुल 50 व्यक्तियों का भोजन समिति द्वारा निःशुल्क रहेगा। उन्होनें दानदाताओं से अपील की कि दानदाता दान देकर सेक्शन 80G में इनकम टैक्स की छूट का लाभ उठा सकते हैं।