–दाल फैक्टरी पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने की छापेमारी हुआ मुकदमा दर्ज

सिकंद्राबाद। भारत पुष्प/पवन शर्मा। आजकल अधिकतर व्यापारी नाजायज लाभ कमाने के इरादे से लोगों के जीवन से खिलवाड करते हुए अपने नाम से कम ओर अन्य नामचीन/सुप्रसिद्ध कंपनी के नाम से नकली पैकिंग कर बाजार में खुब धड़लले से बेख़ौफ होकर कानून को बौना समझते हुए बेचते नजर आते हैं। कस्बा के गुर्जर चौक के पास संचालित बाबा श्याम में दाल में राजधानी के नाम से पेंकिंग कर दाल बेचने का कार्य किया जा रहा था। राजधानी फैक्टरी के नाम से संचालित नई दिल्ली बी-32 लारेंस रोड निवासी अंकित भटनागर ने बताया कि वह राजधानी ब्रांड मैसर्स विक्टोरिया फूड्स प्राइवेट लिमिटेड में सीएस पद पर हैं।

उनकी कंपनी राजधानी ब्रांड पैकेजिंग में दाल सप्लाई करने का कार्य करती है एंव खाद्य सुरक्षा विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी राममिलन ने बताया हमारे विभाग को लगातार शिकायत मिल रही थी की नगर सिकन्दराबाद में राजधानी के नाम से नकली पेंकिंग कर दाल सप्लाई की जा रही है इसी मामले को संज्ञान में लेते हुए हमारी टीम के अधिकारी कुंवरपाल सिंह ने कोतवाली क्षेत्र के गुर्जर चौक के पास स्थित बाबा श्याम मेसर्स ट्रेडर्स दाल फैक्ट्री में छापेमारी की। बताया गया कि दीपक गर्ग स्वामित्व वाली मैसर्स बाबा श्याम ट्रेडर्स में तरंग गर्ग मैसर्स विक्टोरिया फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के राजधानी ब्रांड के कॉपीराइट और ट्रेडमार्क का उल्लंघन किया गया है। उक्त परिसर में राजधानी ट्रेडमार्क और कॉपीराइट राजधानी दाल वाली कंपनी की हजारों खुली थोक पैकेजिंग पाई गई ओर इसके अलावा दीपक गर्ग द्वारा परिसर में एक शटर खोला गया तो उसमें 30 किलोग्राम के लगभग 500 पैक थोक बैग पाए गये इनका वजन पैक्ड कार्टून पैकेजिंग 30 किलोग्राम की पैकेजिंग राजधानी ब्रांड की थी। जिसका पंजीकृत ट्रेडमार्क और कॉपीराइट था ओर बताया की निरीक्षकों के सामने तरंग गर्ग को ब्लेड कट का उपयोग करके नीचे खींच लिया और 30 किलो के सभी पैक के किए गए थोक पैकेजिंग को नष्ट कर दिया तो उसमें से दाल बाहर आ गई ओर बताया की पुलिस अधिकारियों ने तरंग गर्ग को बार-बार बाहर आने को कहा लेकिन वह राजधानी ब्रांड की पैकेजिंग में की गई खाद्य सामग्री को दनादन नष्ट करता रहा तरंग गर्ग और दीपक गर्ग प्रतिलीप्याधिकार अधिनियम 1957 की धारा 63 के अंतर्गत प्रतिलिपि अधिकार उल्लंघन में लिप्त है और उनकी कंपनी पैकेजिंग के अंतर्गत नकली सामान बेचकर धोखाधड़ी भी कर रहे हैं ओर बताया कि इस दौरान तरंग गर्ग का खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के साथ विवाद हुआ था। एएसपी राजकुमार मीना ने बताया कि कंपनी की ओर से आरोपित दीपक गर्ग के खिलाफ कॉपीराइट उल्लंघन के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Loading

Spread the love

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *