–ज्ञापन प्रदेश के मुख्यमंत्री को था संबोधित
खुर्जा। ।भारत पुष्प। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर सर्वप्रथम संगठन के विस्तार पर गहन चर्चा की। जिसमें मौहम्मद नासिर अली को ब्लॉक अध्यक्ष अरनियां सतीश शर्मा को जिला महासचिव का पदभार दिया गया। इसके बाद सभी कार्यकर्ता एकत्र होकर नई तहसील पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित तीन सूत्रीय ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से कार्यकर्ताओं ने किसान भवन बिजली व पानी की समस्या के अलावा गल्ला मंडी में बने किसान भवन के जर्जर होने के कारण उसके सौन्दर्यकरण कराने की मांग के अलावा मंडी के अंदर प्रकाश व्यवस्था व मंडी में खराब पडे हैंडपंपों को शीघ्र सही कराने की मांग की है। इस दौरान कैलाश भागमल गौतम बिल्लू चौधरी अनिल सैनी नासिर अली पिंकी खालोर इमरान शहजाद कदीम प्रदीप सतीश शर्मा रिजवान कुरैशी आदि मौजूद रहे।