अलीगढ़। ।भारत पुष्प/पवन शर्मा। इंडियन एजुकेशन एसोसिएशन द्वारा संपूर्ण भारत का द्वितीय भारतीय शिक्षक रत्न सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में देश के विभिन्न जिलों व कई राज्यों के शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आकाश अग्रवाल व विशिष्ट अतिथि अलीगढ़ के महापौर प्रंशात सिंघल रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जुलित कर पुष्प अर्पित कर किया गया। ओर उसके बाद स्कूल के बच्चों ने माँ सरस्वती वंदना कर स्वागत गान की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में विभिन्न जनपदों व राज्यों से आए सभी शिक्षको को महेश चंद ने सम्मान पत्र देकर किया सम्मानित किया गया।
समारोह में उपस्थित बतौर मुख्य अतिथि आकाश अग्रवाल ने कहा कि शिक्षक का दर्जा ईश्वर से भी ऊँचा माना जाता है और शिक्षकों का सम्मान होना भी बहुत जरूरी है I शिक्षक देश और समाज के लिए भाग्य विधाता का कार्य करते हैं ओर कहा की गुरु गोविंद दोऊ खडे काके लागुं पॉय बलिहारी गुरू आपने गोविंद दियो बताये के दोहे के माध्यम से समझाया और कहा की मैं हमेशा शिक्षकों के हित में खड़ा हूँ जब भी मेरी आवश्यकता हो तो तुरंत मुझे अवगत कराया जाये और मैं इस एसोसिएशन के लिए हमेशा तत्पर रहुँगा जो शिक्षको के हित में व उनकी समस्याओं को दूर करने का काम कर रहा है I एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव ने मुझे बिजली की समस्या से अवगत कराया तो मैं उसे विधानसभा में रख कर उसे दूर कराने का प्रयास करूँगा I इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि अलीगढ़ के महापौर ने प्रशांत सिंघल कहा कि जिसने शिक्षकों की समस्याओं को दूर करने का वीणा उठाया है I जैसे मुझे अवगत कराया है कि स्कूल की बिल्डिंग पर टैक्स लगाया जाता है तो मैने कहा की सरकार द्वारा स्कूल की बिल्डिंग पर कोई टैक्स नहीं लगाया जाना चाहिए यदि कोई आपसे कहता है तो आप निगम पार्षद से वार्ता कर लो अन्यथा में आपके साथ हुँ और मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि आपके साथ हमेशा खडा हूँ I इसके अलावा राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव गुप्ता ने कहा कि हमारे संगठन में जितने भी सदस्य हैं उनका फ्री में एक बैंक खाता खोला जाएगा जिसमें किसी के साथ कोई कोई हादसा होने पर मृत्यू हो जाती है तो उसके परिवार की मदद की जा सके I