सिकंद्राबाद। ।भारत पुष्प/पवन शर्मा। कस्बा स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में भारत विकास परिषद् मुख्य शाखा ने निशुल्क आँखों का जांच शिविर का आयोजन किया। शाखा की अध्यक्ष संगीता सिंघल व श्याम शर्मा ने बताया की भारत विकास परिषद् मुख्य शाखा के नेतृत्व में वरदान अस्पताल गाजियाबाद के चिकित्सकों द्वारा एक आँखों का निशुल्क जांच शिविर लगाया गया है।
इस केंप में 165 मरीजों ने पंजीकरण कराया था। इन सभी मरीजों की डाक्टरों ने जांच की ओर जांच में 20 लोगों की आँखों का ओपरेशन कराने की बात कही तो हमारी शाखा की गाड़ी से सभी मरीजों को ओपरेशन हेतु गाजियाबाद वरदान अस्पताल भेजा गया है। सभी मरीजों के खाने-पीने, आने-जाने व लैंस की निशुल्क सुविधा शाखा की तरफ से करायी जायेगी। इस मौके पर वरदान अस्पताल के डाक्टर विजय शंकर, प्रदीप शर्मा, केके शर्मा, अमित प्रजापति अन्य स्टाफ मौजूद रहे ओर शाखा के प्रान्तीय चैयरमेन श्याम शर्मा, प्रान्तीय संयोजक प्रियंक मित्तल, नगर अध्यक्ष संगीता सिंघल, सचिव जूही गर्ग, कोषाध्यक्ष ममता गोयल, महिला संयोजिका सुमन शर्मा ,उषा बंसल नुपूर सिंघल संदीप मोहन शर्मा, दीपक गौड़, एडवोकेट नितिन गर्ग, आदि मोजूद रहे।
![]()
