जहांगीरपुर : (भारत पुष्प/कृष्णा वत्स) नगर पंचायत जहांगीरपुर की गौशाला में इन दिनों हो रही घटनाओं से गोशाला की स्थिति दयनीय बनी हुई है। गौप्रेमी राजू मीणा ने बताया गुरुवार की सुबह जब में गौमाता को रोटी खिलने गया तो गौमाता की गर्दन को किसी जानवर ने खा रखा था। मैने गौमाता की दयनीय स्थिति देखी तो साथियों को बताया और जाकर देखा तो गौमाता वहां से गायब मिली। गौप्रेमी कुंवरसैन शर्मा ने बताया गौशाला अस्थाई है इसलिए सही से व्यवस्था नहीं हो रही। नगर पंचायत चेयरमैंने गजेंद्र सिंह मीणा का कहना है।मेरे संज्ञान में नहीं है तत्काल व्यवस्था की जाएगी और कस्बे के पब्लिक इंटर कॉलेज के खेल मैदान में बनी अस्थाई गौशाला है जिसके खाली करने का बार बार नोटिस मिल रहा है इसलिए निर्माण कार्य नहीं कराया गया अधिकारियों को अवगत कराया है अतिशीघ्र स्थाई गौशाला का निर्माण होगा।जब तक रात में और आदमी बढ़ये जायेगे।गौरतलब है कि नगर पंचायत की गौशाला के अलावा कस्बे में आवारा और लावारिस गाय घूमते रहती है जिन्हे अस्थाई गौशाला में रखा जाना है। यहां देखरेख नगर पंचायत के अधीन है।यही दो बीघा भूभाग पर गौमाता रहती हैं उनके खानपान की व्यवस्था नगर पंचायत करती है गायों की स्थिति दयनीय बनी हुई है ।गायों की दयनीय स्थिति देख राजेश मीणा ने पोर्टल के माध्यम से शिकायत की थी। जिसकी जॉच अधिकारी डिप्टी सीडीओ संदीप माहेश्वरी ने मौके पर आकर की और शिकायत को सही माना लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं हुआ।
![]()
