जहांगीरपुर : (भारत पुष्प/कृष्णा वत्स) श्री श्याम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में चतुर्थ भव्य संकीर्तन का आयोजन हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी श्री श्याम सेवा समिति जहांगीरपुर द्वारा पुरानी अनाज मंडी में कराया गया। जिसमें मुख्य अतिथि रहे आनंद नगर और सचिन गोयल ने फीता काटा नवीन मंगला ने दीप प्रज्वलित कर आचार्य अतुल कृष्ण महाराज जी ने विधि विधान से संकीर्तन का शुभारम्भ किया। और भक्तों को आहुत कर तिलक व मोली कलावा बांध आशीर्वाद दिया। वहीं गायक रामदास ने भजनों को गाकर मन मोह लिया। गायिका दीक्षा शर्मा के भजनों को सुनने के लिए भक्तों की भीड़ लग गई।गायिका साक्षी अग्रवाल के “बाबा मेरी लाडो को ऐसा घर बार मिले, जिस घर में तुम्हारा मंदिर हो” आदि भजनों को सुनकर भक्त नाचने को मजबूर हो गए।इस दौरान पुष्प वर्षा, इत्र वर्षा ने भक्तों का मन सुगंधित कर दिया।वहीं श्याम बाबा के 60 फिट ऊंचे भव्य दरबार के अलौकिक श्रृंगार आकर्षण का केंद्र रहा।नगर व क्षेत्र से आए भक्तों ने भजनों का रसपान कर धर्म लाभ उठाया।इस दौरान लीलाधर अग्रवाल और नरेंद्र अग्रवाल ने श्याम रसोई की सेवा की,राजकुमार अग्रवाल व मुकुल अग्रवाल ने पूजन सेवा की,छप्पन भोग का कार्यभार धर्मेंद्र गर्ग(टिल्लू), व दीपक गर्ग ने संभाला,पंचमेवा प्रसादम में हर्षित अग्रवाल,प्रिंस गर्ग,और अनुज अग्रवाल ने भूमिका निभाई।इस अवसर पर श्री श्याम सेवा समिति के प्रबंधक राहुल बंसल,राजकुमार अग्रवाल खुर्जा, अंशुल मंगला,मोहित गर्ग,शिवम् गर्ग, शालू ,हिमांशु कौशिक आदि का सहयोग रहा।
![]()
