जहांगीरपुर ( भारत पुष्प/कृष्ण वत्स) पब्लिक इंटर कॉलेज के प्रबंधक शिवकुमार मंगला का कार्य काल पूर्ण होने पर जिला विद्यालय निरीक्षक गौतम बुध नगर डॉक्टर धर्मवीर सिंह ने विद्यालय संचालन हेतु कमेटी को कालातीत करते हुए अध्यापक /अध्यापिकाओं के वेतन के लिए लेखाधिकारी माध्यमिक शिक्षा गौतमबुद्धनगर को नियुक्त कर दिया है। प्रबंधक शिव कुमार मंगला के 15 साल के कार्य काल में हुए करोड़ों रुपए की वित्तीय अनियमितताओं की जांच की मांग क्षेत्रीय लोगों द्वारा जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर मनीष वर्मा से की गई थी।जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी गौतमबुद्धनगर की अध्यक्षता में एक जांच टीम को उक्त मामले की गहनता से जांच करने के आदेश दिए है।जिसके तहत उपजिलाधिकारी जेवर अभय कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मवीर सिंह डिप्टी रजिस्टर गाजियाबाद ऋषभ अग्रवाल सहित मुख्य विकास अधिकारी गौतमबुद्धनगर शिव प्रताप सिंह ने जहांगीरपुर पहुंच कर गहनता से जांच पड़ताल की लगातार जांच की जा रही है।फिलहाल प्रबंधक शिव कुमार मंगला के हस्ताक्षर को जिला विद्यालय निरीक्षक ने कमेटी को कालातीत मानते हुए निरस्त कर लेखाधिकारी को नियुक्त किया है।
![]()
