–निबंध प्रतियोगिता में जैन इंटर कॉलेज के बच्चों ने मारी बाजी
सिकंद्राबाद। ।भारत पुष्प/पवन शर्मा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा रानी लक्ष्मी बाई के जन्म दिवस के अवसर पर रानी लक्ष्मी बाई एवं स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व पर निबंध प्रतियोगिता सीनियर वर्ग एवं जूनियर वर्ग में संपन्न कराई थी।इस प्रतियोगिता में 24 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया था। जिसका प्रतिभा सम्मान समारोह का कार्यक्रम अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् आयोजित किया गया जिसमें क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मीराज सिंह व नगर पालिका चैयरमेन डा0 प्रदीप दीक्षित ने विजेयता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य डॉक्टर सुधीर कुमार सोलंकी ने बताया कि सीनियर वर्ग में विद्यालय की छात्रा कु0 सरगम कक्षा 12 ब ने सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया ओर विद्यालय के अन्य छात्र-छात्राओं (विनय, एलिस शर्मा, सीमा) ने सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में भी विद्यालय की छात्रा राशि सिंह कक्षा 10 अ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के अन्य चार छात्र-छात्राओं (शालू, दिव्या सैनी, अब्दुल वाहिद, नेहा) द्वारा प्रथम स्थान किया था।