सिकंद्राबाद। ।भारत पुष्प/पवन शर्मा। सिकन्दराबाद ब्लाक के 45 स्कूलों में 19 मार्च 2023 को नवभारत साक्षरता की परीक्षा आयोजित की गयी थी जिसमें 853 छात्रों ने भाग लिया था। उस परीक्षा में सफल हुए बच्चों को क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने अपने आवास केंप कार्यालय पर प्रमाण पत्र वितरित किए। क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने बताया की वर्ष 2023 की 19 मार्च को ब्लाक के 45 विद्यालयों में नवभारत साक्षरता की परीक्षा करायी गयी थी जिसमें 853 बच्चों ने भाग लिया था उस परीक्षा में जो बच्चें गाँव तिल बेगमपुर के सफल हो गये थे उनको आज 13 दिसंबर को प्रमाण पत्र वितरित किए गए हैं।
इस मौके पर विधायक लक्ष्मीराज सिंह जी ने कहा कि शिक्षा पर सभी का अधिकार है सभी को शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए ओर बताया की सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नवभारत साक्षरता मिशन के तहत चलाए जा रहे कार्यक्रम उल्लास के अंतर्गत निरक्षरों को साक्षर करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार, अमित भारद्वाज, अरुण प्रजापति, अंकित जादौन, गौरव भाटिया, सनी सिंह, प्रवीण सिंह उपस्थित रहे।