–डिग्री को बताया फर्जी
सिकंद्राबाद। ।भारत पुष्प/पवन शर्मा। रेलवे रोड़ स्थित अग्रसेन डिग्री कॉलिज के प्रोफेसर सुशील कुमार कार्यरत है इनका विवाद शिक्षा निदेशक प्रयागराज में चल रहा था जिसमें शिक्षा निदेशक ने सुशील कुमार की डिग्री को अमान्य यानी फर्जी घोषित कर दिया ओर प्रबंधन समिति को जांच कमैटी बनाकर कार्यवाही करने का आदेश दिया है।
उसी बाबत कॉलिज के प्राचार्य जितेंद्र कुमार शर्मा ने प्रैस कोंफ्रेंस कर बताया की कॉलिज में कार्यरत डा0 सुशील कुमार का जो विवाद शिक्षा निदेशक प्रयागराज में चल रहा था उसमें सुशील कुमार की डिग्री को अमान्य यानी फर्जी घोषित किया है ओर बताया कि इसी मामले को लेकर शिक्षा निदेशक ने प्रबंधन समिति को आदेश जारी किया है की इस प्रकरण की जांच कमैटी द्वारा कराकर कार्यवाही करायी जाये ओर बताया शिक्षा निदेशक के आदेश पर प्रबंधन समिति की बैठक आने वाले दिनों में होने जा रही है उस बैठक में जो निष्कर्ष निकलेगा उसके आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। दूसरी तरफ डा0 सुशील कुमार ने अपनी डिग्री पर लगाये गये सभी आरोपो को एक सिरे के खारिज करते बताया की ये सबकुछ मेरे प्रति एक षडयंत्र रचा जा रहा है उसने जो डिग्री प्राप्त की हैं वह बिल्कुल सही है क्योंकि मुझे जब कार्यवाहक प्राचार्य बनाया गया था तो उस समय मैने अपनी डिग्री कॉलिज के प्रबंधन समिति को सोंप दी थी तभी इस समिति के पदाधिकारीयों ने मुझे सैलरी का लाभ दिलाया था ओर सभी के संज्ञान में है सबकुछ सही है मेरी डिग्री फर्जी नहीं है वर्तमान प्राचार्य को मेरे प्रति गुमराह किया गया है।