बुलंदशहर। ।भारत पुष्प/पवन शर्मा। जिला बुलन्दशहर की कोर्ट में एक अधिवक्ता को 151 के मामले में हथकड़ी लगाकर मजिस्ट्रेट के सामने लाये जाने को देखकर अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त हो गया ओर जमकर हंगामा शुरु कर दिया ओर पुलिस कर्मी को सस्पैंड कराने की मांग करने लगे। पीड़ित वकील ने बताया कि में कल 17 दिसंबर 24 की शाम को काला आम चौराहे पर खड़ा था और वहां पर मौजूद पुलिसकर्मी द्वारा पूछताछ करने पर बताया कि में अपने साथी वकील का इंतजार कर रहा हूँ इस बात को लेकर वकील और पुलिस के बीच बहस व कहासुनी होने लगी यह कहासुनी इतनी बढ़ गयी की विवाद व अहम में बदल गयी इसी मामले को लेकर पुलिस ने अधिवक्ता को गिरफ्तार कर थाने में बंद कर दिया ओर बताया की पुलिस द्वारा उसे रात भर थर्ड डिग्री टॉर्चर कर बुरी तरह पीटा गया।
इसी 151 के मामले को लेकर आज जब पुलिस वकील को सिटी मजिस्ट्रेट के यहां पेश करने को कोर्ट लेकर आयी तो कोर्ट में मौजूदा वकीलों ने हथकड़ी में जकड़े साथी वकील को देखकर हंगामा करना शुरू कर दिया ओर पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरु कर दिये। ओर जब पुलिस पीड़ित वकील को लेकर जिला जज के कार्यालय पर पहुंची तो भारी मात्रा में पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे थाना प्रभारी अनिल शाही भी पहुँच गये ओर वकीलों से समझौते की वार्ता करने की जुगत में जुट गये थाना प्रभारी इस बात को सुनकर वकीलों का गुस्सा ओर चरम पर पहुँच गया ओर आंदोलन तेज कर दिया ओर वकीलों ने थाना प्रभारी से वकील को पीटने वाले पुलिस कर्मी को सस्पैंड करने की मांग करने लगे। इस मामले को लेकर अधिवक्तागण जिला कप्तान से मुलाकात कर पुलिस कर्मी को सस्पैंड करने की मांग की इस मांग को सुनकर जिला कप्तान श्लोक कुमार ने उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।