खुर्जा। ।भारत पुष्प/पवन शर्मा। नगर के मुहल्ला कोट में नगर पालिका सभासद के बेटे भोलू की मोटरसाइकिल किसी से भिड़त होने पर मामूली कहासुनी हो गयी थी यह कहासुनी इतनी बढ़ गयी की भोलू अपनी दबंगई दिखाते हुए अपने साथियों के साथ मिलकर फायरिंग कर दी जिस कारण दो लोगों को 12 वोर के छर्रे लगने से घायल हो गये।
इन लोगों के पास जो तमंचा व पिस्टल थी वह सबकुछ सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। डॉक्टरों ने पीडितों को गंभीर हालत देखते हुए हायर सेंटर को रेफर कर दिया। इस घटना की सूचना पर नगर कोतवाल राजपाल तोमर मय फोर्स के मौके पर पहुंच गये ओर जांच पड़ताल में जुट गये। आरोपी फायरिंग कर मौके से फरार हो गये।