सिकंद्राबाद ।भारत पुष्प/पवन शर्मा। नगर के मंदिर श्री कृष्ण तालाब पर श्रीमद् भागवत कथा का रसास्वादन माँ भगवती सेवा समिति के बैनर तले कथा वाचक अनिरुद्दाचार्य जी महाराज द्वारा कराया जा रहा है।
इस कथा को चलते के द्वितीय दिवस में व्यास जी ने बताया की अपने बेटों को दुर्योधन व कर्ण मत बनाओ ओर धर्म पर डटकर अच्छे कर्म करते चले जाओ यही प्रेरणा है आमजन को। कथा में चप्पे चप्पे पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर बनी रही ओर इसके अलावा माँ भगवती सेवा समिति के सभी पदाअधिकारी मुस्तैद नजर आये ओर प्राईमरी सुरक्षाकर्मी भी अपनी अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद रहे। इस कथा में हजारों की तादात में श्रद्धालु मोजूद रहे।