-रिशु गौतम मिस फेयरवेल वह अक्षत सोलंकी बने मिस्टर फेयरवेल
खुर्जा (भारत पुष्प) जैनिथ पब्लिक स्कूल (निकट नई तहसील) में छात्रों का विदाई समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम कक्षा नवमी के विद्यार्थियों के द्वारा सभी अध्यापक गणों तथा दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों का भव्य स्वागत किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के प्रबंधक राहुल राठी, मैनेजर नीलम राठी तथा प्रधानाचार्या गीता डैंग ने प्रथम पूज्य श्री गणेश जी तथा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन किया ।
इसके पश्चात माननीय प्रबंधक महोदय तथा मैनेजर मैम ने अपने शुभ वचनों से सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सर्वप्रथम गणेश वंदना तथा कई प्रकार की मनमोहक प्रस्तुतियों ने सभी दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। प्रधानाचार्या ने भी अपने शिक्षा प्रद वचनों से सभी विद्यार्थियों को भविष्य में एक अच्छा नागरिक बन कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का मार्गदर्शन दिया । कार्यक्रम के दौरान सभी को जलपान भी कराया गया। बीच-बीच में कई प्रकार के खेल भी खिलवाए गए तथा जीतने वालों को आकर्षक पुरस्कार भी दिए गए। तदोपरांत बहुत सारे प्रश्न पूछ कर तथा अच्छे से जांच पड़ताल करके विद्यालय की इस वर्ष की मिस फेयरवेल तथा मिस्टर फेयरवेल का चुनाव किया गया। जिसमें मिस फेयरवेल रिशु गौतम तथा मिस्टर फेयरवेल अक्षत सोलंकी रहे। कार्यक्रम के समापन पर सभी की आंखे नम हो गई। संपूर्ण कार्यक्रम विद्यालय की कोषाध्यक्ष डॉक्टर हिमानी राठी, प्रधानाचार्या, उप प्रधानाचार्या बबीता शर्मा तथा कक्षा नवमी व दसवीं के अध्यापक गणों की देखरेख में संपन्न हुआ। इसके साथ ही विद्यालय के कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के सभी शिक्षक गण भी मौजूद रहे।