खुर्जा (भारत पुष्प) ‘वैश्य अग्रवाल सभा (रजि.) का होली मिलन समारोह एवं आगामी दो वर्षों के लिए अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी का चुनाव एनआर कम्युनिटी हॉल में सम्पन्न हुआ । आम सभा ने सर्वसम्मति से चुनाव प्रक्रिया को नकारते हुए निवर्तमान अध्यक्ष संजय गुप्ता को पुनः दो वर्ष के लिए अध्यक्ष पद पर आसीन किया । उन्हें स्वतंत्रता दी गयी की वे अपनी कार्यकारिणी का स्वयं चुनाव करें चार वर्षों में वैश्य अग्रवाल सभा द्वारा प्रबंधित मुक्तिधाम एवं उससे जुड़ी शिव वाटिका के सौंदर्यीकरण का उल्लेखनीय कार्य हुआ है । चुनाव अधिकारी शिव कंसल ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को पदासीन किया । सभा में अजय गर्ग एडवोकेट, नरेश चंद्र गर्ग एडवोकेट, कुलदीप मित्तल, सचित गोविल, अजीत मित्तल, विजय गर्ग, संजय गोविल राजेश गोविल ऋषि गोविल अजय कुमार प्रेम चन्द गोविल मनोज गोविल मनीष गविल इत्यादि उपस्थित रहे ।