सिकंद्राबाद। ।भारत पुष्प/पवन शर्मा। क्षेत्र में बिजली की समस्या बहुत ज्यादा हो रही है। वोल्टेज कम ज्यादा यानी फ्लैक्चुयेशन इतना हो रहा है की आमजन की घरेलू उपकरण जलने फुंकने लगे ओर चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है ओर आला अधिकारी अपने कार्यालयों में एसी में आराम फरमाते रहते हैं।
इसी समस्या को लेकर के मुहल्ला कायस्थबाडा़ निवासीयों ने जेई को पहले सड़क पर घेराव कर हंगामा करते हुए नया ट्रांसफार्मर लगाने व नयी लाईन बिछाने की मांग की ओर उसके बाद मुहल्ला निवासीयों ने अपने घरों में आ रहे वोल्टेज को जेई विजय शंकर को दिखाया तो वहाँ पर एक फेज में केवल 90 वोल्ट नजर आये ओर दूसरे व तीसरे फेज में भी 85 वोल्ट ही नजर आ रहे थे। इसके बाद पुनः जेई का घर में ही घेराव कर जमकर हंगामा किया ओर बिजली समस्या का समाधान कराने की गुहार लगाते हुए आला अधिकारीयों को मौके बुलाने मांग उठाते नजर आये ओर इसी कुछ लोगों ने जेई विजय शंकर को बंधक बनाने की बात करने लगे तभी मुहल्ला के कुछ लोगों ने ऐसा करने से रोक दिया इस प्रकार काफी विरोध का सामना करने के बाद जेई विजय शंकर ने 18 जुलाई 24 दिन गुरुद्वारा से नयी लाईन बिछाने का आश्वासन दिया तब जाकर लोग शांत हुए।