जहांगीरपुर: (भारत पुष्प/कृष्णा वत्स) बुधवार को पब्लिक इंटर कॉलेज जहांगीरपुर में सत्र 2025 – 26 की शुरुआत होने पर अभिभावक की बैठक कर प्रधानाचार्य कुलभूषण शर्मा ने अभिभावकों से अध्ययन और अध्यापन के विषय में सुझाव मांगे अभिभावकों के प्रधानाचार्य और अध्यापकों की तारीफ करते हुए कहा अध्ययन और अध्यापन के साथ अनुशासन में भी बहुत परिवर्तन हुआ है। ऐडवोकेट तेजवीर सिंह ने कहा विद्यालय में छात्र छात्राओं का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए वर्ष भर समय समय पर अनेकों ज्ञानवर्धक परीक्षाये, पाठ सहगामी क्रियाएं,मॉडल,चित्र प्रतियोगिता, प्रार्थना स्थल पर पीटी करना मानो ऐसा लगता है कि हमारे बच्चे किसी आर्मी स्कूल के कैंपस में पढ़ रहे हो। इस अवसर पर प्रधानाचार्य कुलभूषण शर्मा,मदन गोपाल शर्मा,संजय कुमार, पौरुष राजन समस्त स्टाफ और सैकड़ों की संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।
![]()
