खुर्जा। ।भारत पुष्प। श्री गोपाल संकीर्तन मंडल द्वारा संचालित स्वामी देवानंद धर्मार्थ होमियोपैथिक औषधालय की स्थापना के 16 वर्ष पूरे होने पर मंडल के भक्तों द्वारा प्रभु नाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री हनुमान चालीसा पाठ से हुआ। जय भगवान अग्रवाल, अजय कौशल, केके बंसल, मोहित मित्तल, ठाकुर दुष्यंत सिंह, सौरव बंसल, संजीव अग्रवाल, ललिता अग्रवाल, नागेश शर्मा आदि ने प्रभु नाम संकीर्तन कराया। औषधालय के सचिव रमेश कुमार बंसल ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत कर आय व्यय का विवरण दिया। उन्होंने कहा दीन दुखियों की सेवा ही ईश्वर की सच्ची सेवा है। औषधालय की स्थापना 28 मई 2009 को हुई थी तभी वो से आज तक मंडल के दानी दाता एवं निष्काम धर्म प्रेमी भक्तों के स्वेच्छा पूर्वक तन, मन, धन के सहयोग से औषधालय का संचालन हो रहा है। औषधालय में लगभग 350 जर्मन कंपनी की उच्च क्वालिटी की दवाएं प्रयोग में लाई जा रही हैं। औषधालय में प्रतिदिन शाम 5:30 बजे से 7:00 बजे तक विभिन्न धर्म जातियों के अमीर गरीब रोगियों का निशुल्क निष्काम भाव से उपचार किया जा रहा है। होम्योपैथिक चिकित्सक जय भगवान शर्मा ने बताया कि होम्योपैथिक दवायें सभी रोगों में लोगों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करती हैं । औषधालय में उच्च क्वालिटी के Dilutions, Mother tincher तथा बायोकेमिक दवाएं प्रयोग में लाई जा रही हैं। अनेक रोगी पथरी, पाइल्स, स्किन एलर्जी, हाई और लो ब्लड प्रेशर , डायबिटीज ,लीवर व पेट के रोग आदि में लाभ प्राप्त कर रहे हैं। मंडल के संरक्षक ठाकुर दुष्यंत सिंह ने कहा दीन दुखी लोगों की सेवा ही ईश्वर की सच्ची सेवा है। कार्यक्रम का संचालन जयभगवान अग्रवाल ने किया। औषधालय में निष्काम भाव से जय भगवान अग्रवाल ,अजय कौशल, जगदीश चन्द्र, डॉक्टर आरसी वर्मा अरविंद बंसल, अवनेश बंसल, अरुण बंसल, विक्रम सिंह आदि सेवा प्रदान कर रहे हैं।
![]()
