खुर्जा। ।भारत पुष्प। कशिश पब्लिक स्कूल विद्यार्थियों ने अपने समर कैंप का समापन किया। कशिश पब्लिक स्कूल में चल रहे समर कैंप का समापन किया गया। विद्यार्थियों ने सभी गतिविधियों में भाग लेते हुए आज उत्सव पर्वक समर कैंप का समापन किया। समर कैंप में बच्चों ने नए-नए गतिविधियों की की जिससे बच्चों की मानसिक विकास को बढ़ावा मिलता है तथा स्कूल में बच्चों के लिए स्विमिंग पूल की भी व्यवस्था की गई जिसका सभी विधार्थियों ने आंनद उठाया। सभी व्यवस्थायें प्रतिभा गुप्ता, श्वेता काजल निशू लक्ष्मी शिक्षिकाओं के सहयोग से संपन्न हुईं।
![]()
