खुर्जा। ।भारत पुष्प। सोमवार को एकेपी डिग्री कॉलेज की आईआईसी सेल तथा स्किल सेल के संयुक्त तत्वावधान में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य वक्ता प्रो अनुज कुमार रसफोर्ड बिजनेस स्कूल स्वीटजरलैंड, प्रो नीशू आयेदी फाउंडर एंड सीईओ कानफेव 360 डिग्री इंडिया तथा महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो डिंपल विज ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। आईआईसी सेल प्रभारी एकता चौहान ने बताया कि आज की कार्यशाला का उद्देश्य शोध कार्य में प्रकाशन को लेकर आ रही समस्याओं व उससे उत्पन्न तनाव के निवारण के लिए किया गया है। प्रो अनुज कुमार ने अपने व्याख्यान में शोधार्थियों को बताया कि वह कैसे विश्वस्तरीय शोध पत्रिकाओं में अपने शोध पत्र छपवा सकते हैं। आपने वैभव, स्कोपस तथा इंडेक्स प्रकाशनों की पब्लिकेशन प्रक्रिया के विषय में जानकारी दी। कॉनफेव 360 डिग्री के साथ महाविद्यालय ने एमओयू साइन किया। कानफेव कि सीईओ प्रो नीशू ने बताया कि इस एमओयू से महाविद्यालय को लाभ मिलेगा। शोधार्थियों को शोध की नई-नई दिशाएं तथा नए-नए अवसर प्राप्त होंगे । महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो डिंपल विज ने एमओयू को महाविद्यालय के लिए एक स्वर्णिम अवसर बताते हुए कहा कि यह एमओयू शोध को एक नई दिशा प्रदान करेगा। इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
![]()
