खुर्जा। ।भारत पुष्प। एकेपी डिग्री कॉलेज द्वारा उन्नत भारत अभियान के तहत अंगीकृत गांव नगला मोहिद्दीन पुर में वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। उन्नत भारत अभियान प्रभारी प्रो रेखा चौधरी, सह संयोजक प्रो बीना माथुर, व हरित समिति प्रभारी डॉ गीता सिंह ने अंगीकृत गांव के जूनियर स्कूल के प्रांगण में पाकड़, नीम, जामुन, गुलमोहर, कचनार के पौधे लगाए । स्कूल के बच्चों को व ग्रामीणों को पौधे वितरित कर पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रेरित किया। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो डिंपल विज ने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत न केवल पौधारोपण करना है वरन उन पौधों का संरक्षण भी करना है।
![]()
