–निरीक्षण कर अधिनस्थों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश
बुलंदशहर। ।भारत पुष्प/पवन शर्मा। आने वाली 23 जुलाई को महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जायेगा। इस पावन त्योहार पर शिवलिंग पर जलाभिषेक किया जायेगा। इसी पावन त्योहार के लिए भोले के भक्त कांवडियां गौमुख व हरिद्वार से जल लेकर अपने अपने क्षेत्र के शिवालयों मे जलाभिषेक करेगें। प्रदेश सरकार की मंशा है की भोले के भक्तों कांवडियों के आवागमन में किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। इसलिए सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी संबंधित विभाग के अधिकारीयो को पुख्ता इंतजामात करने के सख्त निर्देश जारी किए है।
उसी क्रम मे जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गुलावठी, बीबीनगर, स्याना के कांवड़ मार्गों का भ्रमण कर निरीक्षण किया और अपने अधिनस्थों को दिशा निर्देश देते हुए कहा की भोले के भक्त कांवड़ियों के आवागमन मे किसी भी प्रकार की परेशानी व समस्या पैदा ना हो और कोई भी असमाजिक तत्व किसी भी प्रकार का उपद्रव ना करें और सीसीटीवी कैमरों द्वारा निगरानी रखने की बात कही तथा थाना बीबीनगर क्षेत्रान्तर्गत कटक नहर चैक पोस्ट पर लगे सीसीटीवी कैमरे को चैक किया तथा डयूटी पर तैनात पुलिस फोर्स को ब्रीफ करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
![]()
