–2 शातिर चोर घायल अवस्था में अपने 2 अन्य साथियो सहित किये गिरफ्तार
सिकंद्राबाद। ।भारत पुष्प/पवन शर्मा। देहात के थाना ककोड़ पुलिस, स्वाट टीम व ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले शातिर चोरो संग हुई मुठभेड़ में 2 शातिर चोर घायल अवस्था में अपने 2 अन्य साथियों सहित गिरफ्तार कर लिया। क्षेत्राधिकारी भास्कर मिश्रा ने बताया की 13-14 जुलाई 25 की रात को बुलंदशहर के तहसील सिकंदराबाद देहात के थाना ककोड़ पुलिस टीम व स्वाट टीम द्वारा दस्तूरा पुलिस चौकी के पास गश्त कर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली की गांव कुटवाया के जंगल में शातिर चोरो द्वारा ट्रांसफार्मर चोरी कर रहे हे तभी पुलिस टीम व स्वाट टीम यथास्थान पर पहुंच गयी और पुलिस ने घेराबंदी गिरफ्तार करने की कोशिश की तो इन शातिर बदमाशों ने अपने आप को पुलिस से घिरा जानकर पुलिस पर फायरिंग शुरु कर दी जबाबी कार्रवाई व आत्मरक्षा हेतू पुलिस द्वारा की गयी फायरिंग में 2 शातिर चोरो के पैर में गोली लग गयी अपने 2 अन्य साथियों सहित चारों को गिरफ्तार कर लिया गया और बताया की इनसे पूछताछ में इन्होने बताया की घायल चोर भूरा पुत्र सलीम सनौता खुर्जा, साबुद्विन पुत्र मखमूल सरायझांझन सिकंदराबाद व अन्य नाजिम पुत्र रफिक सरायझांझन सिकंदराबाद, गुड्डू पुत्र सिद्दीक सनैता खुर्जा के रुप में हुई है।
इनके कब्जे से अवैध असला,कारतूस, 01 कार, 01 बाईक, ट्रांसफार्मर की ताँबे की प्लेटें, ट्रांसफार्मर खोलने के औजार आदि बरामद किए गए और बताया की इन्होने कबूल किया है की हम लोग बिजली के ट्रांसफार्मर व मोटर चोरी करने जैसी वारदातों को अंजाम देकर उनका सामान कबाड़ी को बेच देते थे। और बताया की इन शातिर चोर बदमाशों का अपराधिक इतिहास लंबा है इन पर विभिन्न थानो मे मुकदमें दर्ज है। इस मुठभेड में ककोड़ थाना इंचार्ज कविश कुमार, उ0नि अनिल कुमार, गुरवचन सिंह, अभियेनद्र , नागेद्र , अतुल झा, है0का चंद्र वीर ,का0 हरजीत व स्वाट टीम से प्रभारी राहुल चौधरी, है0का कपिल नैन, प्रदीप कुमार, निकुंज यादव, राहुल त्यागी, मो0 आरिफ, अनुज राठी, अंकुर धारा, का0 रोहित कुमार, नरेंद्र कुमार, सचिन चौहान, श्यामसुंदर,अमित कुमार मौजूद रहै।
![]()
