- लोगों में रही हर्ष उल्लास की अभिलाषा
- पुलवामा शहीदों को किया नमन
खुर्जा (भारत पुष्प) । नगर में पुलवामा में शहीद हुए उन 40 वीर जवानों की याद में ईको फिल्म प्रोडक्शन द्वारा पुलवामा शहीद स्मारक का स्थापना दिवस आयोजित किया गया जो की एनआरसी कॉलेज रोड से आगे पुलवामा शहीद स्मारक चौक के नाम से जाना जाएगा इस कार्यक्रम में (39 UP बटालियन एनसीसी) – ए एस नेगी कमान अधिकारी, कर्नल ए पी सिंह,सूबेदार मेजर कैलाश राघव के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर वेकर वह स्मारक पर रीत व पुष्प अर्पित कर उन शहीदों को याद किया गया और श्रद्धांजलि अर्पित की गई
खुर्जा विधायक मीनाक्षी सिंह, खुर्जा ब्लॉक प्रमुख मोनिका सिंह, खुर्जा नगर पालिका अध्यक्ष अंजना सिंघल व अध्यक्ष पति अध्यक्ष भगवान दास सिंघल सूबेदार राजवीर सिंह जिला उपाध्यक्ष अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद सूबेदार सुरेंद्र सिंह, नायक अरुण कुमार, सुरेंद्र सिंह राघव नगर अध्यक्ष खुर्जा, एक्टर एंड प्रोड्यूसर विपिन सिसोदिया ,डायरेक्टर लकी चौटेले ,प्रताप सिंह धनौलिया नगर के राजनीतिक,व्यापारिक व गणमान्य आदि लोग शामिल रहे।