खुर्जा (भारत पुष्प) श्रीमती सावित्री देवी लक्ष्मी चंद्र सरस्वती विद्या मंदिर मां सरस्वती के जन्म दिवस एवं बसंत उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विद्यालय के भैया बहिनों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी । तत्पश्चात विद्यालय प्रबंध समिति की उपस्थिति में हवन संपन्न हुआ । हवन के उपरांत सभी भैया बहिनों को एवं विद्यालय में आए हुए अतिथियों को प्रसाद स्वरूप हलवा वितरण किया गया । कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष डॉक्टर विपिन कुमार गौतम, व्यवस्थापक बनारसी दास, कोषाध्यक्ष रामकिशन बंसल, प्रधानाचार्य धर्मवीर सिंह, उप प्रधानाचार्य जय भगवान शर्मा एवं अन्य वरिष्ठ आचार्य बंधु एवं बहिनें उपस्थित रहे ।