खुर्जा (भारत पुष्प) नगर के प्रसिद्ध श्री नवदुर्गा शक्ति मंदिर पर श्री जुगल जोड़ी सरकार की प्राण प्रतिष्ठा दिवस समारोह आयोजित किया गया जिसमें भगवान श्री जुगल जोड़ी सरकार को प्रातः काल महा स्नान कराकर सुंदर-सुंदर वस्त्र व आभूषण धारण कराए गए तत्पश्चात भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया शाम के समय भगवान श्री जुगल जोड़ी सरकार के विग्रह के समक्ष भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें अनेक मंडलियों द्वारा सुंदर-सुंदर भजनों की प्रस्तुतियां दी गई सुंदर भजनों पर प्रांगण में बैठे भक्त जन जमकर झूमने और नृत्य करने लगे
तत्पश्चात देर रात्रि आरती के पश्चात भक्तों को छप्पन भोग का प्रसाद वितरित किया गया कार्यक्रम आयोजक अनिल महाराज रहे कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में प्रधान संजय वर्मा आजीवन सचिव रोहित अग्रवाल देवेश कौशिक सतीश चंद्र शर्मा त्रिलोकी नाथ भार्गव विकास वर्मा राजकुमार गिरी मनोज सिंघल लितेश्वर शर्मा संजू सिसोदिया अरुण शर्मा रानी शर्मा प्रमोद भारद्वाज एडवोकेट अजय कौशल संजय गौड़ आदि अनेक लोग मौजूद रहे