खुर्जा (भारत पुष्प) सतनामी कन्या विद्यापीठ रुकनपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में कार्यक्रम अधिकारी डॉ जय किशोर शर्मा के नेतृत्व में आपदा प्रबंधन विषय पर तृतीय एकदिवसीय सामान्य शिविर ग्राम अरनिया खुर्द में आयोजित किया गया। शिविर के प्रथम सत्र में आपदा प्रबंधन विषय पर एक गोष्ठी आयोजित की गई जिसमें कार्यक्रम अधिकारी डॉ जय किशोर शर्मा द्वारा 14 फरवरी 2024 को उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा मुस्लिम गर्ल्स डिग्री कॉलेज बुलंदशहर में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम से प्राप्त प्रशिक्षण के आधार पर विभिन्न आपदाओं जैसे वज्रपात (आकाशीय बिजली), भगदड़, सर्पदंश, अग्निकांड आदि से बचाव के उपायों पर चर्चा की गई तथा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के द्वारा प्रदत सुरक्षा संबंधी प्रपत्र वितरित किए गए शिविर के द्वितीय सत्र में एक “आपदा जागरूकता” रैली आयोजित की गई जिसमें उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा चलाए गए प्रशिक्षण के आधार पर पट्ठी तैयार कर स्वयंसेविकाओं ने ग्राम वासियों को विभिन्न आपदाओं के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया। इस दौरान स्वयं सेविकाओं ने विभिन्न आपदाओं से बचाव के उपायों पर भी ग्रामीण महिलाओं व पुरुषों से चर्चा की ताकि ग्रामवासी विभिन्न आपदाओं से अपना बच्चाव सुनिश्चित कर सकें शिविर में भूमिका शर्मा, नेहा, कविता, रितु, चाहत सोलंकी, विशाखा, प्रियंका, अंजलि आदि स्वयं सेविकाओं, कार्यालय प्रभारी मिस्टर कुलदीप भारद्वाज, परिचर विशन राघव रेखा, तथा रौदास का महत्वपूर्ण योगदान रहा। शिविर के सफल आयोजन पर विद्यापीठ के अध्यक्ष सतगुरु बाबा रोहित कुंवर जी साहिब, सचिव देवेश कुमार वह विद्यापीठ के मार्गदर्शक एवं एनआरईसी कॉलिज के पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर केडी शर्मा ने शुभकामनाएं दी।

Loading

Spread the love

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *