खुर्जा (भारत पुष्प) नगर के प्रसिद्ध श्री नवदुर्गा शक्ति मंदिर पर चल रही देवी भागवत में कथा व्यास श्री विश्वक्सेना जी महाराज ने महिषासुर व चंड मुंड के वध की कथा सुनाई साथ ही बताया की मां भगवती की उपासना से भोग भोग मोक्ष व सब शक्तियों की व दिव्या लोको की प्राप्ति होती है इसलिए सभी को मां भगवती की उपासना करते रहना चाहिए कथा व्यास द्वारा वेद मंत्रो के द्वारा मां भगवती का पूजन भी कराया गया
इसके अलावा देवी भागवत के दौरान व उनके सहयोगी साथियों के द्वारा अनेक सुंदर-सुंदर भजन सुनाये गए मंदिर प्रांगण में धीरे-धीरे भक्तों की अपार भीड़ पहुंचती जा रही है जिसके लिए मंदिर कमेटी के सदस्य बड़े प्रेम के साथ भक्तों को सही ढंग से बैठने की व्यवस्था कर रहे हैं ताकि वह लोग देवी भागवत की कथा का श्रवण कर सकें कथा के दौरान मुख्य यजमान के रूप में प्रमोद कुमार त्यागी एवं शशि प्रभा त्यागी सह यजमान के रूप में राजा गर्ग और उनकी पत्नी मौजूद रही वही सोमवार को कथा के दौरान गौतम बुद्ध नगर सांसद डॉक्टर महेश शर्मा के प्रतिनिधि सत्य प्रकाश सिंह एवं कैलाश हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरीटेंडेंट दिग्विजय सिंह व उनके साथ वेद प्रकाश मालिक पहुंचे कथा की व्यवस्था में आजीवन सचिव रोहित अग्रवाल प्रेम प्रकाश अरोड़ा मनोज गुप्ता विनोद कुमार अग्रवाल राकेश कुमार सिंघल पवन कुमार गर्ग डॉ बुद्ध शर्मा अजय कुमार गर्ग एडवोकेट दुष्यंत वर्मा सुरेंद्र वर्मा अनिल कुमार महाराजा सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे