खुर्जा। ।भारत पुष्प।  शनिवार सांय को नगर स्थित श्री लाडली दास मंदिर में श्री लाडली दास मंदिर ट्रस्ट एवं श्री श्याम परिवार मण्डल द्वारा श्री श्याम वंदना महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। मंदिर प्रांगण को पुष्पों, झालरों और दीपों से सुंदर रूप से सजाया गया था जिससे सम्पूर्ण वातावरण श्याममय और भक्तिमय बन गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री गोपाल भारद्वाज के द्वारा श्री श्याम बाबा के भजनों के गुणगान से हुआ। उनकी मधुर वाणी में “श्याम नाम रस” से सरोबार भजनों ने उपस्थित श्रद्धालुओं के हृदय को भावविभोर कर दिया। इसके उपरांत नंदकिशोर शर्मा जी (नंदू भैया) ने अपनी अनुपम आवाज़ और भक्ति भावना से वातावरण को और भी भक्तिरस में डुबो दिया। नंदू भैया के भजनों “कीर्तन की है रात ”, “भर दे रे श्याम झोली भर दे  ”जैसे सुरीले भजनो से सभी श्याम भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में देर रात्रि तक श्याम भक्तों की भारी भीड़ उपस्थित रही। भक्तजन बाबा श्याम के जयकारों से गूंज उठे “हारे के सहारे श्याम हमारे”, “जय श्री श्याम” के नारे पूरे मंदिर प्रांगण में गूंजते रहे। महोत्सव के दौरान मण्डल के सभी सदस्यो ने पूरे आयोजन को सुव्यवस्थित रूप से संचालित किया।

प्रसाद वितरण की सुंदर व्यवस्था रही, जहां भक्तों ने बड़े ही प्रेम और श्रद्धा से बाबा का प्रसाद ग्रहण किया। अंत में कार्यक्रम का समापन बाबा श्याम की आरती और मंगल गीत के साथ किया गया। सभी उपस्थित भक्तजन भावविभोर होकर बाबा श्याम से आशीर्वाद प्राप्त करते हुए लौटे। श्री श्याम परिवार मण्डल, खुर्जा ने यह संकल्प लिया कि भविष्य में भी ऐसे भक्ति भाव से ओतप्रोत कार्यक्रमों का आयोजन होता रहेगा जिससे समाज में भक्ति, एकता और सेवा की भावना को बल मिले।कार्यक्रम मे सभी श्याम प्रेमी कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

Loading

Spread the love

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *